चोरी की एक वारदात का खुलासा, चोरी का मोबाइल फोन व 7 हजार रूपए बरामद।
BOL PANIPAT : 19 जनवरी 2022, झपटमारी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर की गहनता से पुछताछ। चोरी की एक वारदात का खुलासा, चोरी का मोबाइल फोन व 7 हजार रूपए बरामद।
सीआईए-वन प्रभारी इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया पानीपत जेल में बद झपटमारी व चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी महताब पुत्र अहसान, ऋषिपाल पुत्र नरेश व रिजवान पुत्र रफीक निवासी कुटानी रोड पानीपत को सीआईए-वन पुलिस की टीम ने मंगलवार को जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर गहनता से पुछताछ की तो आरोपियों ने अगस्त 2021 में रात के समय सैक्टर-7 में एक मकान से दो साइकिल व मोबाइल फोन चोरी करने की वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा।
चोरी की उक्त वारदात बारे थाना सैक्टर-13/17 में गौरी दत पुत्र किशानंद निवासी सैक्टर-7 पानीपत की शिकायत पर मुकदमा दर्ज है। गौरी दत ने थाना सैक्टर-13/17 पुलिस को दी शिकायत में बताया था की 19/20 अगस्त की रात अज्ञात चौर उनके घर के बरामदे दे दो साइकिल व पड़ोस के मकान से चौकीदार का मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।
इंस्पेक्टर राजपाल सिंह ने बताया आरोपियों ने चोरीशुदा साइकिल को राह चलते युवक को बेच कर कुछ पैसे खाने पीने में खर्च कर दिए। बचे 7 हजार रूपए व चोरीशुदा मोबाइल फोन बरामद कर तीनो आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
Comments