Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


बढ़ती बेरोजगारी आए दिन वारदात की वजह : सुखबीर मलिक

By LALIT SHARMA , in Politics , at January 6, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : हरियाणा में बेरोजगारी चरम सीमा पर है जिसकी वजह से लूटपाट की वारदातें दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है अब यह सिलसिला इंसान की मौत तक बन गया है आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष सुखबीर मलिक ने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा पानीपत जिले में आए दिन कोई ना कोई घटना होती रहती है परंतु इस बार तो पुलिस का पूरी तरह फैलियर है बीती रात समलखा के में इसी प्रकार से एक व्यापारी को गोली मार दी गई। पानीपत जिले में इस प्रकार फिरौती हत्या वसूली की घटना आए दिन होती रहती है।
उन्होंने कहा मेरा मानना है इस सब घटनाओं की वजह बेरोजगारी है ,अगर बेरोजगार नहीं होंगे अपने काम धंधे पर लगे रहेंगे तो वारदातें कम होंगी।

इसके साथ अपने पुलिस प्रशासन को भी मजबूत करें सरकार।
3 इंजन की सरकार पूरी तरह फेल है, आज बेरोजगार युवाओं का टारगेट व्यापारी उद्योगपति है अगर व्यापारी और उद्योगपति पर इस प्रकार से लूटपाट हत्या होती रही तो व्यापारी वर्ग कहां जाएगा ? दूसरा अगर व्यापारी कहीं और चला भी जाए तो हरियाणा सरकार को राजस्व कहां से आएगा ? इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं इन वारदातों पर जल्द से जल्द अंकुश लगाए और ला एंड ऑर्डर की स्थिति को जल्द से जल्द सुधारें और व्यापारी और उद्योगपति वर्ग व जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाएं।

Comments