Rookies Fiesta का आयोजन किया
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत में दिनांक 14.12.2021, मंगलवार को Rookies Fiesta का आयोजन किया गया | कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग और अंग्रेजी विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा ने किया | इस अवसर पर प्राचार्य अजय गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम का उदेश्य मनोरंजन के साथ – साथ बच्चों में छिपी प्रतिभा को उजागर करना है | इसके अतिरिक्त इस अवसर पर पेपर डांस , म्यूजिकल चेयर्स , बैलून गेम्स , रैंपवाक सहित विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गयी | मंच संचालन एम.ए. अंग्रेजी द्वितीय वर्ष से सृष्टि शर्मा एवं ज्योति , बी.ए अंग्रेजी ऑनर्स द्वितीय वर्ष से रिया एवं तमन्ना और बी. ए अंग्रेजी ऑनर्स प्रथम वर्ष से मुस्कान एवं तान्या ने किया | इस अवसर पर निर्णायक की भूमिका डॉ. मधु शर्मा, प्रो. नीलम दहिया, डॉ. निधि एवं डॉ. विनय वाधवा ने निभाई जिसमे निम्न विद्यार्थियों ने ख़िताब जीता :-
1. Jyoti Miss Rookies (M.A Eng. P)
2. Vikas Mr. Rookies (M.A Eng. P)
3. Muskan Miss Rookies (B.A Eng. Hons. Ist year)
4. Kushal Mr. Rookies (B.A Eng. Hons. Ist year)
5. Arman Mr. Personality (B.A Eng. Hons. Ist year)
इस अवसर पर समस्त अंग्रेजी विभाग उपस्थित रहा जिसमे डॉ. वंदना , प्रो. सोनल , प्रो. रेखा , प्रो. शीला , प्रो. चेष्ठा , प्रो. शिल्पा , प्रो. पूजा , प्रो. मंजली , प्रो. काजल , प्रो. सुमन , प्रो. मंजू , प्रो. स्माइली उपस्थित रहे |
Comments