साध्वी सुशीला बहन ने ॐ कार मंत्र की महिमा का वर्णन किया ।
BOL PANIPAT : जय भारत पब्लिक स्कूल, बापोली (जिला-पानीपत) एवं दिनांक 7/12/2021 को कृष्णा विद्या मन्दिर, नूरवाला, पानीपत में संत श्री आशारामजी बापू की शिष्या साध्वी सुशीला बहन ने योग व उच्च संस्कार कार्यक्रम के अन्तर्गत ॐ कार मंत्र की महिमा का वर्णन किया । उन्होंने बताया कि ॐ कार के जप से स्वस्थ शरीर, शान्त मन एवं आध्यात्मिकता की ऊंचाई को छुआ जा सकता है।
उन्होने बताया कि ॐ कार के जप से कई असाध्य रोगों से मुक्ति पायी जा सकती है, यह बात वैज्ञानिकों ने भी अपने शोधों के द्वारा सिद्ध की है। आज विदेशों में ॐ कार थैरेपी को अपना कर कई मानसिक व शारीरिक रोगों को भी ठीक किया जा रहा है।
आगे उन्होंने बताया कि हमारे जीवन में मानवीय संवेदनाओं एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए मनुष्य को अपने आस-पास रहने वाले लोगों, पशु पक्षियों, वृक्षों आदि के प्रति संवेदनशील होना चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाइल, इन्टरनेट, केबल टी० वी०. एवं चलचित्रों से होने वाले दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए उन्हें सजग किया।
उन्होने योगासन, प्राणायाम व मुद्राओं से होने वाले लाभ बताए तथा विद्यार्थियों को संतो, सनातन संस्कृति तथा देश के प्रति प्रेम को अपने जीवन में एक प्रमुख स्थान देने के लिए प्रेरित किया । आगामी 14 दिसम्बर को गीता जयन्ती एवं 25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस पूरे विधि विधान से मनाने की प्रक्रिया बतायी ।
उन्होंने सद्गुरु की महिमा को बताते हुए यह भी बताया कि जीवन में सद्गुरु का बहुत महत्व है और बिना सद्गुरू के जीवन दिशाविहीन हो जाता है। उन्होंने बताया कि पाश्चात्य संस्कृति में शरीर को आधार व आत्मा को एक वस्तु माना है जबकि हमारी संस्कृति में आत्मा को आधार तथा शरीर वस्त्र के समान है और आसा वस्त्र है। अश्लील, गंदे विचारवाली पुस्तक पढ़ना जहर पीने से भी ज्यादा खतरनाक है।
Comments