दूसरों को रक्त देकर उसकी जान बचाने में एक बार फिर आगे आया मतलौडा का साहब सिंह इंसा।
BOL PANIPAT : (सन्नी कथूरिया) दूसरों को रक्त देकर उसकी जान बचाने में एक बार फिर आगे आया मतलौडा का साहब सिंह इंसा। जानकारी देते हुए साहब सिंह ने बताया कि नीजि हॉस्पिटल में एक महिला जिसका नाम बाला देवी है मैं डेंगू की बीमारी के कारण अस्पताल इलाज करवाने आई थी।
साहब सिंह को जैसे ही पता चला कि इस महिला को रक्त की जरूरत है तो बिना वक्त गए हुए पूज्य संत डा. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इंसा के पावन वचनों पर अमल करते हुए महिला को तुरंत रक्तदान किया।सांप सिंह ने बताया कि वह पहले 36 बार रक्तदान कर चुके हैं और दरबार द्वारा चलाए जा रहे 135 मानवता भलाई कार्यों में लगातार हिस्सा लेते रहते हैं
Comments