समाज सेवा संगठन देगा शुगर के मरीजों को मुफ्त दवा : प्रवीन जैन
BOL PANIPAT : आज दिनांक 4 फरवरी रविवार को समाज सेवा संगठन की मीटिंग अग्रवाल मंडी स्थित समाज सेवा संगठन कार्यालय में अध्यक्ष प्रवीण जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जैन ने बताया संगठन की और से 17 दिसंबर से जो गर्म कपड़े वितरण अभियान की शुरुआत अग्रवाल भवन से की थी जिसमे तक 10 गर्म कपड़े वितरण अभियान व श्री राम शोभा यात्रा सहित 3 भंडारे का सफल कार्य संपन्न हुआ जिसका आज लेखा जोखा कोषाध्यक्ष कैलाश जैन व सह कोषाध्यक्ष अमित जैन ने प्रस्तुत किया जो सभी ने सही पाया जिसमे 25,11,2023 से 31,1,2024 तक अभियान में 514687 र खर्च हुआ और 349200 डोनेशन आया 165487 लॉस संगठन मेंबर सुशीला जैन ने अपनी पॉकेट मनी से पूरा कर दिया
जैन ने बताया आगे महा शिवरात्रि आ रही है उस पर हर वर्ष की भाती 9 मार्च को भंडारा लगाया जाएगा व संगठन की कोशिश होगी समाज सेवियों के सहयोग से जहा जरूरत हो ज्यादा से ज्यादा वाटर कूलर लगाने की कोशिश की जाएगी और आज के समय में शुगर की बीमारी बहुत फैली हुई है सप्ताह में 2 दिन बुधवार व रविवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक शुगर के मरीजों को मुफ्त देसी दवाई दी जाएगी जो बहुत ही कामयाब दवाई है और अभी तक काफी सदस्य उसको अजमा चुके हैं जैन बताते हैं मुझे भी बहुत ज्यादा शुगर रहती थी और दोनो टाइम डॉक्टर की लिखी दवाई खाता था जब मेने देसी दवाई लेना शुरू किया 8 दिन बाद जो इंग्लिश दवाई की टोटल दवाई में से सिर्फ 1गोली ही लेता रहा फिर 15 दिन बाद शुगर टेस्ट करवाई तो बिलकुल नॉर्मल थी अब मीठी चाय कॉफी सब पिता हू खाने के साथ मीठा भी लेता हु जितना मर्जी मीठा खा लू शुगर नॉर्मल ही रहती है दवाई का कोर्स सिर्फ 1 महीने का है हम जहा भी जाते है हर तरफ शुगर के मरीज मिलते हैं अभी तक काफी व्यक्तियों को ये दवाई दे चुके हैं जिसका रिजल्ट सही रहा आज मीटिंग में बात रखी जब दवाई बहुत ही फायदे मंद ह तो क्यों न सभी को मुफ्त दवाई मुहया कराई जाए आज सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया सप्ताह में दो दिन शुगर की दवाई मुफ्त दी जाएगी जिसको भी ये दवाई चाहिए संगठन के नम्बर 9812863034 पर संपर्क करें और बुधवार व रविवार सुबह 11 बजे से 1 बजे तक ये दवाई मुफ्त ले सकते हे जैन ने कहा नर सेवा ही नारायण सेवा है
इस धरा का इस धरा पे सब धरा का धरा रह जायेगा न कुछ साथ आया है न कुछ साथ जायेगा
लेकिन मेरा तो मानना ये है जैसे विदेश में जाते हैं तो वहां की करेंसी लेनी पड़ती हैं सिर्फ वही चलती है ऐसे ही जो दान धर्म हम यहां करते हैं उसी का किया फल हमारे साथ जायेगा और वही वहा चलता है
जैन ने कहा संगठन की कोशिश रहती हैं ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद की सेवा होनी चाहिए संगठन समय समय पर स्कूल में झुग्गी झोपड़ी में स्लम बस्तियों में गर्म कपड़े वितरण अभियान चलाता रहता है संगठन की कोशिश रहती हैं जरूरत की जगह ही गर्म कपड़े वितरण किए जाए और से जरूरत की जगह वाटर कूलर लगाना जरूरतमंद लड़कियों की शादी करवाना दिव्यांगों को व्हीलचेयर हाथ रिक्शा बैसाखी वितरण करना जरूरतमंदों के इलाज करवाना स्कूलों में वर्दी व स्टेशनरी वितरण करना समय समय भंडारे लगाना व जरूरतमंद का सहयोग करने की कोशिश रहती है मौके पर अध्यक्ष प्रवीण जैन कोषाध्यक्ष कैलाश जैन सह कोषाध्यक्ष अमित जैन प्रचार मंत्री नीरज जैन सह सचिव मनोज गांधी सदस्य अंकित माटा मनीष गोस्वामी शिवम अशोक मखीजा रमेश गुलाटी ललित आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे
Comments