स्कूली बच्चों को सावन के महीने में तुलसी के पौधे का महत्व बताया.
BOL PANIPAT : सबको रोशनी फाउंडेशन महिला विंग ने आज एसडीवीएम जूनियर विंग में लगभग 2000 तुलसी के पौधे सभी बच्चों में बांटे और उनको प्रेरणा दी है कि वह अपने अपने घर जाकर अपने हाथों से तुलसी जी का पौधा लगाएं सावन के महीने में तुलसी के पौधे का बहुत महत्व होता है और पौधे तो वैसे भी पौधों से हमें ऑक्सीजन मिलता है जो हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है तुलसी जी की हम पूजा करते हैं तुलसी के पत्तों की चाय पीने से हमारी बहुत सी बीमारियां दूर होती है देखा जाए तो तुलसी जी पर्यावरण की दृष्टि से धार्मिक दृष्टि से और औषधि रूप में भी काम आती है एसडीवीएम जूनियर विंग ने प्रोजेक्ट को करने में पूरी सहायता की और समय-समय पर पहले भी से एचडीवीएम के बच्चों द्वारा सबको रोशनी फाउंडेशन के कार्यक्रम किए जाते रहे हैं इसके लिए सबको रोशनी फाउंडेशन की अध्यक्ष आरती सिंगला महासचिव सीमा अग्रवाल मेंबर पूजा तुली ने शिवानी खंडोला को बहुत-बहुत धन्यवाद दीया सभी टीचर्स को पौधे बाटे ऋतु विज, सविता गुप्ता, गुरलीन, करुणा गर्ग, सोनिया मक्कार, ईशा सोधी, कुसुम, रश्मि अग्रवाल, अंजली आहूजा, वीना दहिया, सुनीता सिंह , परवीन खुराना, नेहा, अंकित शर्मा आदि। प्रिंसिपल शिवानी खंडोला ने बहुत सी महत्वपूर्ण बातें बताई जैसे की सभी टीचर्स साथ ही बच्चे तुलसी के पौधे की सुरक्षा करेंगे इसकी पूरी देखभाल करेंगे। तुलसी का पौधे का अपना बहुत बड़ा महत्व है।इसके बहुत फायदे हैं।हम सभी को अपने घर तुलसी का पौधा जरूर लगाना चाहिए
Comments