विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
BOL PANIPAT : आई.बी. महाविद्यालय के जीव विज्ञान विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने अपने संदेश में विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस प्रतियोगिता में दूसरों से दो कदम आगे रहने के लिए विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में पूरे उत्साह के साथ भाग लेना चाहिए।
वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ. निधान सिंह ने कहा कि विभाग अपने विद्यार्थियों के लिए समय समय पर विभागीय, स्थानीय, राज्य और राष्ट्र स्तर के अनेक कार्यक्रम करवाता रहता है, जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके। प्राणी विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन के साथ साथ आत्मविश्वास भी बढ़ता है। प्रतियोगिता का संचालन प्रो. मोनिका ने किया।
इस अवसर पर प्रो. अंजुश्री, प्रो. रजनी प्रो. भावना एवं प्रो. किरण ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। इन प्रतियोगियों में स्वाति और काजल प्रथम, खुशी ,इशिका, रितु, और मोनिका द्वितीय, कोयना और मोनिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। राममेहर शर्मा और लीलू ने भी सहयोग किया |
Comments