मरीज को लेकर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी सिवाह बाईपास पर नहर में गिरी 5 लोगों को निकाला गया एक युवक की डूबने से मौत
BOL PANIPAT : कैंसर पीड़ित मरीज को लेकर जा रही स्कॉर्पियो गाड़ी सिवाह बाईपास पर नहर में गिरी 5 लोगों को निकाला गया बाहर एक युवक पानी में बहा. कोहरे के कारण बड़ा हादसा हुआ। जब जींद अलेवा गांव से मुरादनगर स्कॉर्पियो कार में 6 लोग कैंसर की दवाई लेने जा रहे थे तो कोहरा अधिक होने के कारण शार्प मोड नही दिखा जिसके कारण स्कॉर्पियो कार नहर में जा गिरी। इस हादसे में 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया लेकिन एक युवक की डूबने से मौत हो गई मृतक के शव को पानीपत के सम्मान में हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
जींद के गांव अलेवा के रहने वाला कैंसर का मरीज नीरज यूपी मुरादनगर दवाई लेने के लिये जा रहे थे कि उसी दौरान यह हादसा हो गया। स्कॉर्पियो गाड़ी नहर के अंदर जा गिरी जिसमें 5 लोगों को तो सकुशल बाहर निकाल लिया गया लेकिन एक युवक पानी के अंदर ही बह गया था। मृतक नीरज के परिजन ने बताया कि सुबह 4:00 बजे गांव से यूपी मुरादनगर के लिए निकले थे और धुंध अधिक होने के कारण यह हादसा हो गया। वही बताया जा रहा है कि मृतक युवक की बहन की 2 दिन पहले 24 तारीख को शादी थी ।
एएसपी विजय सिंह ने बताया कि जींद अलेवा गांव से 5 लोग मुरादनगर दवाई लेने जा रहे थे। उन्होंने बताया कि सुबह धुंध अधिक होने के कारण नहर के साथ शार्प मोड नहीं दिखा जिससे स्कॉर्पियो कार नहर में जा गिरी। एएसपी ने बताया कि कार में 6 लोग सवार थे 5 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया वहीं छठे युवक नीरज की लाश ख़ूबडू झाल से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य हॉस्पिटल में भिजवा दी गई है ।
Comments