स्काउट एंड गाइड कैम्प दूसरे दिन बच्चो ने सीखा देशभक्ति व अनुशासित जीवन का महत्व
BOL PANIPAT : सनौली (प्रीति शर्मा) , कुराड फार्म स्थित एस डी वेश्य पब्लिक स्कूल मे हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड की तरफ से कक्षा छठी से बाहरवी के बच्चो के लिए तीन दिन के प्रशिक्षण कैम्प के दूसरे दिन के प्रशिक्षण मे बच्चो ने देशभक्ति व अनुशासित जीवन के महत्व को जाना।कैम्प के दूसरे दिन हिन्दुस्तान स्काउट एंड गाइड के जिला प्रशिक्षक सीमा रानी ने बच्चो को प्रशिक्षण के दौरान स्काउट एंड गाइड के साथ साथ देशभक्ति व अनुशासित जीवन का महत्व बताया।
उन्होने कहा की स्काउट एंड गाइड से बच्चो को देश के अच्छे नागरिक बनने मे मदद मिलती है व अपने कर्तव्य का सही ज्ञान होता है। इस कार्यक्रम की शुरूआत स्कूल प्रिंसिपल मनीष गोयल के सम्बोधन से हुई उन्होने कहा कि स्काउट एंड गाइड से जीवन मे आगे बढने के अवसर प्राप्त होते है।इस प्रशिक्षण के अवसर पर स्कूल चेयरमैन राजेश्वर गर्ग व वाइस चेयरमैन विकास गगॆ ने भी शिरकत की।
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम मुख्य सदन प्रभारी जयकुमार की देखरेख मे हुई।इस अवसर पर राजेंद्र, गौरव ,संदीप, राजपाल, ममता, महिमा, रेनु,सुनीता,कोमल,शालिनी आदि मौजूद रहे।
Comments