अवैध नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम हेतू जिला पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च अभियान
इस दौरान एक महिला सहित 3 आरोपितों को अलग-2 स्थान से गांजा पत्ती व चरस सहित गिरफ्तार किया गया।
BOL PANIPAT : 15 दिसम्बर 2021,अवैध नशीले मादक पदार्थों पर रोकथाम हेतू जिला पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च अभियान, इस दौरान एक महिला सहित 3आरोपितों को अलग-2 स्थान से गांजा पत्ती व चरस सहित गिरफ्तार किया गया।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुये मंगलवार को जिला पुलिस द्वारा अवैध नशीले मादक पदार्थों की रोकथाम व नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त आरोपियों को काबू करने के लिए एक विशेष सर्च अभियान चलाया गया। इस दौरान जिला पुलिस की टीमों ने विभिन्न स्थानों पर दंबिस देते हुए अलग-अलग स्थानों से एक महिला सहित 3आरोपितों को अवैध मादक पदार्थ गांजा पत्ती व चरस सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की गई।
सीआईए-वन पुलिस की टीम ने अभियान के दौरान मिली सूचना के आधार पर दंबिस देकर देशराज कॉलोनी से बलविन्द्र पुत्र सुंदर निवासी देशराज कालोनी पानीपत को काबू कर राजपत्रित अधिकारी डीएसपी श्री संदीप कुमार की उपस्थिति में आरोपित बलविंद्र की तलाशी ली तो आरोपित की कमीज की जेब से चरस (मादक पदार्थ) बरामद हुआ। बरामद चरस का वजन करने पर 255ग्राम पाया गया। आरोपित बलविंद्र के खिलाफ थाना किला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
इसी प्रकार थाना चांदनी बाग पुलिस कि टीम ने बलजीत नगर नाका के पास नाकाबंदी कर दीपक पुत्र भीमसैन निवासी गंगापुरी रोड पानीपत को 275 ग्राम गांजा पत्ती सहित गिरफतार किया। आरोपित गांजा पत्ती को यूपी की तरफ से लेकर आया था। बरामद गांजा पत्ती को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपित दीपक के खिलाफ थाना चांदनी बाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
थाना किला पुलिस की एक टीम ने अभियान के दौरान महिला एएसआई आशा के नेत्रत्व में कुटानी रोड गंदा नाला के पास नाकाबंदी के दौरान नन्ही पत्नी इमरान निवासी अशोक विहार कॉलोनी पानीपत को 520ग्राम गांजा पत्ती (मादक पदार्थ) सहित काबू किया। महिला मादक पदार्थ को प्लास्टिक की थैली में छुपाकर ले जा रही थी। बरामद मादक पदार्थ को कब्जा पुलिस में लेकर गिरफ्तार आरोपित महिला नन्ही के खिलाफ थाना किला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाही अमल में लाई गई।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने कहा की नशा एक सामाजिक बुराई है जिसका जड़ से खात्मा करने के लिए समाज के सभी लोगों को आगे आना होगा। उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा की आपके आस पास या अन्य किसी स्थान पर नशा तस्करी की किसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। नशा तस्करी व इसमे संलिप्त आरोपितों को काबू करने के लिए जिला पुलिस द्वारा निरंतर गश्त के अतिरिक्त समय-समय पर विशेष सर्च अभियान चलाया जाएगा।
Comments