Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


जानलेवा हमला करने मामले में दूसरा आरोपी गिरफ्तार.

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at April 15, 2024 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 15 अप्रैल 2024, थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने पीपल मंडी में हरिबाग कॉलोनी निवासी युवक पर जानलेवा हमला करने मामले में दूसरे आरोपी रिंकू उर्फ राधे निवासी बतरा कॉलोनी को गिरफ्तार किया।

थाना पुराना औद्योगिक प्रभारी इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक में कमल पुत्र सुंदर दास निवासी हरि बाग कॉलोनी ने शिकायत देकर बताया था कि 4 फरवरी की शाम उसका भाई सुनील सब्जी लेने के लिए पीपल मंडी में गया था। जहा पर भाई ने 5/6 लड़को को जूआ का धंधा करते देख उनके काम का विरोध किया। उनमे से दो लड़को ने गाली गलौच करते हुए सुनील को वहा से भागने की धमकी दी। सुनील ने फोन कर उसको बताया। वह बेटे के साथ मौके पर पहुंचा तो युवकों ने उनके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। आरोपियों ने सुनील के सिर पर नुकीली चीज से वार किया और उसको गाड़ी में डालने लगे। पब्लिक को इक्कठी होते देख आरोपी सुनील को अधमरा कर मौके से फरार हो गए। कमल की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज कर पुलिस ने आरोपियों की पहचान व धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

इंस्पेक्टर जाकिर हुसैन ने बताया कि थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए गत दिनों आरोपी राहुल उर्फ कालू निवासी पूरेवाल कॉलोनी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में आरोपी ने अपने साथी आरोपी रविंद्र उर्फ बिल्लू निवासी गढी सिकंदरपुर, प्रदीप निवासी पूरेवाल कॉलोनी, राहुल उर्फ कालू, सुनील, चपू व परवेज के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त एक डंडा बरामद कर पुलिस ने आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश कर जहा से न्यायिक हिरासत जेल भेजने के बाद फरार आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए थे।

थाना पुराना औद्योगिक पुलिस ने रविवार देर शाम आरोपी रिंकू उर्फ राधे पुत्र जरनेल सिंह निवासी बतरा कॉलोनी को कच्चा कैंप से गिरफ्तार किया। वारदात में शामिल फरार आरोपी के अन्य साथी आरोपियों के ठीकानों का पता लगा काबू करने के लिए पुलिस ने सोमवार को आरोपी रिंकू को माननीय न्यायालय में पेश किया जहा से उसे 1 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया।

Comments