Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


शिवाजी स्टेडियम में बॉक्सिंग खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन आज। 12 से 19 वर्ष की आयु के खिलाड़ी दे सकते हैं ट्रायल।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE SPORTS , at January 12, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT , 12 जनवरी। जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग द्वारा स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में बॉक्सिंग खेल के लिए 25 खिलाडिय़ों की एक डे-बोर्डिंग अकादमी अॅलाट की गई है, जिसमें खिलाडिय़ों का चयन आज वीरवार 13 जनवरी को प्रात: 9 बजे स्थानीय शिवाजी स्टेडियम में होगा।

उन्होंने बताया कि खिलाडिय़ों को इसमें भाग लेने के लिए मूल प्रमाण पत्र,नवीनतम फोटो तथा दसवीं का प्रमाण पत्र/जन्म प्रमाण पत्र साथ लेकर आने हैं। खिलाडिय़ों की आयु 12 से 19 वर्ष होनी जरूरी है। चयन प्रक्रिया में ट्रायल खिलाडिय़ों का चयन, बैटरी टैस्ट, योग्यता एवं खेल उपलब्धियों के आधार पर किया जाएगा। डे-बोर्डिंग खेल अकादमी में खिलाडिय़ों को 80 रूपये प्रतिदिन प्रति खिलाड़ी की दर से जलपान दिया जाएगा और खिलाडिय़ों को खेल वर्दी, ट्रेक-सूट, जूते व जुराब वर्ष में एकबार दिए जाएंगे। 

Comments