Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


गणित के विद्यार्थियों के लिए संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 21, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा बी. ए. प्रथम वर्ष व बी. एस. सी. द्वितीय वर्ष  के गणित के विद्यार्थियों के लिए संगोष्ठी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों के कुशल प्रयासों की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास व उत्साह बढ़ता है ।

बी. एस. सी. की प्रतियोगिता में पार्थ ने प्रथम, चांदनी ने द्वितीय व तमन्ना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया व बी. ए. में शालिनी  प्रथमपूनम द्वितीय  स्थान पर रहे। विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हैं और उनमे  शिक्षण कौशल का विकास होता है।  प्रो. भावना  व प्रो. कोमल वर्मा ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई |  गतिविधि का संचालन प्रो. दीपाली द्वारा किया गया इस अवसर पर प्रो. सौरवप्रो. कीर्ति व प्रो. साक्षी मौजूद रहे |

Comments