Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


कोमोरबिडीटी से प्रभावित वरिष्ठ नागरिक लें बूस्टर डोज:उपायुक्त

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE HEALTH , at January 12, 2022 Tags: , , , , , , ,

BOL PANIPAT , 12 जनवरी। जिला उपायुक्त सुशील सारवान ने कहा कि कोरोना से जारी जंग के बीच व्यापक स्तर पर चलाए जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों , फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे नागरिक जो गम्भीर बीमारियों से ग्रस्त हैं ( केवल डॉक्टर्स की सलाह पर), उनको कोरोना रोधी वैक्सीन की बूस्टर डोज़ लगाने का कार्य शुरू हो गया है।

उपायुक्त ने कहा कि जिन नागरिकों को कोविशील्ड का पहला या दूसरा टीका लगवाना है , वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपनी कोरोना रोधी वैक्सीन लगवा सकता है । जिला के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर पर्याप्त संख्यां में वैक्सीन उपलब्ध हैं । इसके साथ ही उपरोक्त सभी केन्द्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों , फ्रंट लाइन वर्कर्स और 60 वर्ष से अधिक आयु के ऐसे वरिष्ठ नागरिक जो कोमोरबिडीटी से प्रभावित हैं । उनके लिए डॉक्टर्स की सलाह पर ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से पर्याप्त स्लॉट उपलब्ध रहेंगे ।

उन्होंने बताया कि बूस्टर डोज के लिए किसी प्रकार के नए रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है । वहीं जिन नागरिकों को कोवैक्सीन के रूप में अपनी दूसरी डोज लगवानी है उनके लिए सभी केन्द्रों पर पर्याप्त स्लॉट की व्यवस्था की गई है । जिनको कोवैक्सीन के रूप में बूस्टर डोज लगवानी है उनके लिए सभी केन्द्रों पर वैक्सीन के स्लॉट उपलब्ध करवाए गए हैं ।

वैक्सीनेशन के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष पासी ने बताया कि टीका लगवाने के लिए लाभार्थी को किसी प्रकार के पूर्व रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं है । सभी सैंटरों पर पहले आओ पहले लगवाओ की नीति के आधार पर वैक्सीन की डोज दी जा रही है ।

Comments