सात वर्षीय बच्ची की हत्या के आरोपी को रिमांड अवधि पूरी होने के बाद न्यायिक हिरासत में भेजा
BOL PANIPAT : 26 दिसम्बर 2021, अपहरण के बाद सात वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार आरोपित प्रवीन को रिमांड अवधि पुरी होने पर एसआईटी ने आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा।
मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलेगी।
पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने प्रकरण की जानकारी देते हुए बताया की समालखा के मनाना में गत दिनों अपहरण के बाद सात वर्षीय मासूम बच्ची की हत्या कर दी गई थी। बच्ची का शव गांव में पावर हाउस के पास झाड़ियों में मिला था। थाना समालखा में पहले से दर्ज मुकदमे में भा.द.स की धारा 302 इजाद करने के साथ ही पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म का प्रयास करने की रिपोर्ट आने पर 6 पोक्सो एक्ट इजाद की गई। बच्ची की हत्या के आरोपित को जल्द से जल्द काबू करने के लिए आरोपित की सूचना देने पर रखी 50हजार की ईनाम राशि को बढाकर 2लाख रूपए करने के साथ ही सहायक पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट के नेतृत्व में एसआईटी गठित की गई थी जिसमें उप-पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार व तीनों सीआईए इंस्पेक्टर व समालखा थाना प्रभारी को शामिल किया गया था। एसआईटी ने बारिक से बारिक पहलू पर गहनता से जांच करते हुए गत मंगलवार 21 दिसम्बर को आरोपित प्रवीन पुत्र कृष्ण निवासी मनाना को काबु कर गहनता से पूछताछ की तो आरोपित ने वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा था।
प्रारंभिक पुलिस पूछताछ में आरोपित से खुलासा हुआ था की आरोपित भंडारे से बच्ची को बहला फुसलाकर पावर हाउस के पास झाड़ियों में ले गया। आरोपित ने वहा पर बच्ची से दुष्कर्म करने का प्रयास किया तो बच्ची सहायता के लिए चिलाने लगी। पकड़े जाने के डर से आरोपित ने बच्ची का गला दबाकर मारने की कोशिश की परंतु बच्ची बेहोश हो गई। आरोपित ने इसके बाद पास में पड़ी ईट उठाकर बच्ची के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर बच्ची की हत्या कर दी और वहा से फरार हो गया।
गहनता से पुछताछ करने के लिए एसआईटी की टीम ने आरोपित प्रवीन को 22 दिसम्बर को माननीय न्यायालय में पेश कर पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।रिमांड के दौरान आरोपित से की गई पुछताछ में सामने आया आरोपित नशा करने का आदि है। आरोपित अपने घर से पैदल-पैदल बुडी माता मन्दिर के पास आया वहां पर उसने एक बच्चे को पैसे देकर दुकान से सैन्टर फ्रुट की टाफीयां मगंवाई। बच्चा कुछ ही देर में आरोपित को टाफीयां देकर चला गया। इसके बाद आरोपित जोहड़ पर बड़ के पेड़ के निचे जाकर बैठ गया वहां से आरोपित को बच्ची गली मे खेलती दिखाई दी। बच्ची को देखकर आरोपित के दिमाग में दुष्कर्म करने की तीव्र ईच्छा जागृत हो गई। आरोपित ने बच्ची को आवाज देकर अपने पास बुलाया खाने के लिये टॉफी दी। आरोपित और टॉफी देने का लालच देकर बच्ची को अपने साथ बिजली पावर हाऊस के सामने झाड़ीयों में ले गया। वहा पर आरोपित ने बच्ची के साथ गलत काम करने की कोशिश की तो बच्ची सहायता के लिए चिल्लाने लगी। आरोपित प्रवीन को पता था की सामने पावर हाऊस में कुछ लोग रहते है बच्ची के चिल्लाने की आवाज वहा तक जा सकती है। पकड़े जाने के डर से आरोपित ने बच्ची का गला दबाने के साथ ही पास में पड़ी ईट से बच्ची के सिर पर एक के बाद एक कई वार कर बच्ची की हत्या कर दी।
आरोपित प्रवीन जिस रास्ते से आया था उसी रास्ते से वापिस जाने लगा तो आगे गांव मनाना का ही एक व्यक्ति (जो रजवाहे पर बीड़ी पी रहा था ) को बैठा देखकर वापिस स्टेडियम के गेट के पास सड़क पर चला गया। वहा से आरोपित रजवाहे के नीचे-नीचे खेतों के रास्ते से खदानों पर पहुंच गया और रजवाहे पर छिपता हुआ टंकी के पीछे वाले रास्ते से जोहड़ पर आ गया। इसके बाद आरोपित रजवाहे पर बैठे हुये उस व्यक्ति ( जो रजवाहे पर बीड़ी पी रहा था) के पास चला गया। वहां पर जाकर आरोपित ने उस व्यक्ति के साथ तीन/चार बिड़ीयां पी और उसके बाद आरोपित प्रवीन उस व्यक्ति से पानी पीने का बहाना बना कर वापिस बिजली पावर हाऊस के पास चला गया। कुछ देर बाद आरोपित प्रवीन वापिस रजवाहे पर उस व्यक्ति के पास आया और बताया बिजली पावर हाऊस के सामने झाड़ियो मे एक लड़की की लाश पड़ी हुई है। व्यक्ति ने आरोपित प्रवीन के उपर विशवास ना करते हुए कहा कि चल मुझे लाश दिखा कर ला। आरोपित प्रवीन ने लाश दिखाने से मना कर दिया और उस व्यक्ति को वही छोड़कर पानी की टकीं की साईड से चला गया। आरोपित प्रवीन ने यह कहानी उस व्यक्ति को इसलिए बताई कि किसी को उसके उपर बच्ची की हत्या करने का कोई शक ना हो।
उस व्यक्ति ने गांव मे बच्ची की लाश बारे इसलिये जिक्र नही किया क्योकि उसने लाश को नही देखा था। दुसरे दिन वह व्यक्ति जोहड़ पर अपने पशुओ को लेकर गया तो वहा पर बहुत सारे आदमी बच्ची के गायब होने का जिक्र कर रहे थे। तब उस व्यक्ति ने बताया कि कल प्रवीन ने मुझे बताया था कि बिजली पावर हाऊस के सामने रजवाहे के पास झाड़ीयो में किसी लड़की की लाश पड़ी हुई है लेकिन प्रवीन ने उसको लाश दिखाई नही।
पुलिस ने मौका घटनास्थल से FSL टीम द्वारा एक ईंट व सैन्टर फ्रुट की टाफीयां व अन्य साक्ष्य लिये। डाग स्काड टीम द्वारा मौका घटनास्थल का निरिक्षण करवाया गया।
आरोपित ने जिस बच्चे से पैसे देकर सैन्टर फ्रुट की टोफियां मंगवाई थी उसके चाईल्ड वैल्फेयर कमेटी ने अपने सामने काऊंसलिंग की। जिस व्यक्ति के सामने आरोपित प्रवीन ने बच्ची की लाश का जिक्र किया था उस व्यक्ति के माननीय अदालत में ब्यान दर्ज कराये गये। 5दिन की रिमांड अवधी पुरी होने पर आरोपित प्रवीन को आज माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत जेल भेजा।
माननीय उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार आरोपी प्रवीन उपरोक्त की फास्ट्रेक कोर्ट मे ट्रेल चलेगी।
Comments