श्री भीम गोडा वार्ड न. 9 में रामनवमी के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कथा का आयोजन.
BOL PANIPAT : 15 अप्रैल, सनातन धर्म मंदिर श्री भीम गोडा वार्ड न. 9 में आज रामनवमी के पावन अवसर पर तीन दिवसीय कथा का आयोजन स्वामी दयानंद सरस्वती (मूर्थल) जी महाराज जी के पावन सानिध्य में शुरू हुआ । प्रथम दिवस की शुरुवात महिला संकीर्तन मंडली द्वारा रामचरितमानस का पावन पाठ कर के करी गई । तत्पश्चात् अनंतनार्द बैंड की कीर्ति सेठी ,मीनू रेवड़ी ,काशवी नारंग ,सत्यम ,प्रणव लखीना,नमन नारंग ,गौराँगी आहूजा ,एवं साथी बच्चों द्वारा भजन प्रस्तुत किए गये । इसी क्रम में महाराज श्री दयानंद सरस्वती ने “प्रेम से हरी का नाम बोलो ,हरि बोल राम बोल महामंत्र द्वारा वातावरण को राममय बना दिया ।साथ ही उन्होंने रामचरितमानस की महिमा को सुनाते हुए सभी संगत को मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम का कृपा पात्र बनाया ।कार्यक्रम का मंच संचालन वेद बाँगा ने किया ।इसी क्रम में अनंतनार्द बैंड ने समापन “बजाओ राम नाम की ताली “गा कर किया । इस अवसर पर जोगिंदर कमल ,ओम प्रकाश रेवड़ी ,चुनी लाल लखीना ,वेद कमल ,चुनी लाल चुघ,ईश जुनेजा ,रजिंदर सलूजा ,चिमन सेठी ,प्रेम चुघ,दविंदर रामदेव ,जीत लाल जुनेजा ,गुरमीत मक्कड़ ,अमित रामदेव ,सुंदर चुघ,बाल किशन रेवड़ी ,सागर रेवड़ी ,गिरीश जुनेजा ,सुंदर लाल चुघ आदि उपस्थित रहे ।
Comments