Thursday, September 19, 2024
Newspaper and Magzine


स्माइल फाउंडेशन ने बाटे गर्म कपडे व खादय सामग्री।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at January 2, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : आज स्माइल फाउंडेशन सोसाइटी के सदस्यों ने रेलवे स्टेशन व फुटपाथ पर अपना जीवन यापन करने वाले असहाय लोगों को स्वेटर, चद्दर ,सूप व खाद्य सामग्री देकर उनकी सहायता की। इन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है तो थोड़ी सी राहत इन को पहुंचाने के लिए आज संस्था के द्वारा रेलवे स्टेशन परिसर के वैसे लोग जो लाचार, बेबस व गरीब होने के कारण इस कड़ाके की ठंड में किसी तरह अपना जीवन गुजर बसर कर रहे हैं, उन लोगों को चिन्हित कर कम्बल, शॉल एवं गर्म कपड़े का वितरण किया गया।आने वाले समय मे ठंड का प्रकोप ओर ज्यादा बढ़ने की संभावना है, जिसके कारण संस्था ने गरीब, निःसहाय, जरूरतमंद लोगों को गर्म कपड़े वितरण किए गए।

मानव सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं है।स्माइल फाउंडेशन की अध्यक्ष सुनीता सिवाच ने कहा की मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। मानव जीवन का यही सबसे बड़ा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जो लोग ऐसा करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं। जीवन का सच्चा अर्थ गरीब व जरूरतमंद को मदद करना है। समाज में आपसी भाईचारा के लिये समाज के अग्रणी व प्रतिष्ठित लोगों को सदैव आगे रहना चाहिये। इस बात पर खुशी जाहिर की कि यहाँ हमारी संस्था इस कार्य में पूरी तरह तत्पर है।

अपने आसपास जितने भी बेसहारा और जरूरतमंद लोग हैं उनकी अपने सामर्थ्य के अनुसार सहायता करें इतनी ठंड में रोड पर जीवन यापन करने वाले लोगों को थोड़ी सी राहत पहुंचाने का काम अगर आप करेंगे तो आपको बहुत अच्छा लगेगा और उनके थोड़ी सी सहायता हो जाएगी इस अवसर पर विनय मलिक, प्रदीप वर्मा, सागर तारा, विपुल धीमान, गिरीश शर्मा ,राहुल ,कोमल वशिष्ठ, जयदीप अरोड़ा ,राखी, पुनीत बत्रा, संजीव मलिक, यश आदि का सहयोग रहा।

Comments