स्माइल फाउंडेशन टीम ने फुटपाथ पर जीवन यापन करने वाले असहाय लोगो को दवाई व खाद्य सामग्री दी
BOL PANIPAT : स्माइल फाउंडेशन के सदस्यों ने फुटपाथ पर रह रहे बेघर व असहाय लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना।उनसे उनकी बीमारी को पूछ कर सिविल हॉस्पिटल से डॉक्टर मधुमिता जी ने उनको बचाव के बारे में बताया व दवाइयां दी। इसके साथ उनको चाय व खाद्य सामग्री दी ताकि ठंड में उनको थोड़ी राहत मिल सके।
सोसायटी के मेंबर्स में वहां जाकर उन लोगों की तकलीफ के बारे में पूछा और उन को हल करने का प्रयास किया. स्माइल फाउंडेशन की प्रधान सुनीता सिवाच ने कहा कि जो लोग डॉक्टर को दिखाने में असमर्थ है और दवाई नहीं खरीद सकते उनके लिए आज हमारे साथ डॉक्टर मधुमिता जी हमारे साथ अपना सहयोग देने आए हैं और इन लोगों से उनकी बीमारी के बारे में पूछ उनको दवाइयां दी जा रही है मेरी सभी लोगों से रिक्वेस्ट है कि अपने आसपास जो भी ऐसे लोग हैं जो जरूरतमंद हैं उनको गर्म कपड़े,दवाइयां,खाद्य सामग्री जो भी आप कर सकते हैं उनके लिए करें।
इससे उनके चेहरे पर खुशी तो आएगी ही आपको भी बहुत अच्छा लगेगा। दूसरों के चेहरे पर खुशी लाने का प्रयास हम सभी कर सकते हैं,हमारे छोटे छोटे प्रयास से अगर कोई खुश होता है तो हम सब को यह प्रयास करना चाहिए।
इस अवसर पर विपुल धीमान,विनय मलिक, गिरीश शर्मा, प्रमोद वर्मा, अभिषेक, सुनील कपूर,यश, रितु रेवड़ी, जेएस पुनिया, सागर ताग्रा, विशाल गोस्वामी, पंकज शर्मा,सनी, सिद्धार्थ आदि मौजूद रहे।
Comments