Tuesday, October 8, 2024
Newspaper and Magzine


पत्थरगढ गांव के सामने यमुना बांध का अवैध रास्ते के रूप में तस्कर कर रहे थे प्रयोग, सिचाई विभाग ने दी शिकायत, मामला दर्ज

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at January 10, 2022 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT : बापौली, 10 जनवरी (प्रीती शर्मा) : पत्थरगढ गांव के यमुना बांध के अंदर अवैध खनन कर यमुना बांध को अवैध रूप से रास्ते के लिए प्रयोग करने पर सिचाई विभाग के एक्सियन ने पुलिस को शिक ायत देकर कार्यवाही की मांग की है, सनौली खुर्द थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। सिचाई विभाग के एक्सियन सुरेश सैनी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि जिला उपायुक्त के माध्यम से उन्हे शिकायत मिली है कि हरियाणा की और यमुना नदी के अंदर अवैध खनन कर यमुना तटबंध को अवैध रूप से रास्ते के लिए प्रयोग किया जा रहा है। जिससें तटबंध को क्षति पहुंची है। उन्होने कहा कि  यमुना बांध केे अंदर पत्थरगढ गांव के सामने उतरप्रदेश के गांव खुगंरान व नंगला राई यमुना के बाएं तट पर स्थित है जिनका कुछ रकबा पानीपत की तरफ यमुना मे स्थित है। कार्यालय को पता चला है कि कुछ व्यक्तियो द्वारा उपरोक्त गांवो के हरियाणा की तरफ रकबे से अवैध खनन कर पानीपत की तरफ यमुना तटबन्ध को गैर कानूनी रुप से रास्ते के लिए प्रयोग कर रहे है जिसकी वजह से भारी ट्रको के आवागमन से यमुना तटबन्ध को काफी क्षति पहुंच रही है इससे तटबन्ध के टुटने का खतरा बना हुआ है। उक्त तथ्यो के मध्येनजर वो पुलिस विभाग को हरियाणा की तरफ तटबन्ध का गैरकानुनी खनन के रास्ते का प्रयोग करने वालो पर सख्त कार्यावाही कर अवैध आवगमन रोकने का निर्देश दे और साथ ही खनन विभाग को भी निर्देश दे की अवैध खनन करने वालो पर सख्त कार्यावाही करें। जिसकी लिखित शिकायत उन्होने सनौली खुर्द थाना पुलिस को भेजी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।
वर्जन
इस विषय में सनौली खुर्द थाना प्रभारी रामनिवास का कहना है कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन किसी भी सूरत में अवैध खनन बर्दाश्त नही किया जाएगा।

Comments