बी. ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग में बी. ए. तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने किया | उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं का लक्ष्य विद्यार्थियों के आत्मविश्वास को बढ़ाना है ताकि भविष्य में वे अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सके और जीवन में उन्नति और तरक्की प्राप्त कर सके ।
विभागाध्यक्ष प्रोफेसर पी.के. नरूला ने विभाग को इस आयोजन की बधाई दी तथा उपस्थित सभी अध्यापकों को इन एक्टिविटीज के लिए प्रेरित किया । उन्होंने कहा कि इनका लक्ष्य आर्थिक, सामाजिक गतिविधियों से अवगत रहना तथा अपने ज्ञान को समय की मांग के अनुरूप बढ़ाना और सामाजिक उन्नति के लिए काम करना है जिसका लक्ष्य विद्यार्थियों के साथ-साथ समाज को भी हो । प्रो. सुखजिंदर, प्रो. डोली राणा ने निर्णायक की भूमिका निभाई और प्रतियोगिता का संचालन भी किया | इस प्रतियोगिता में तनु ने प्रथम, शाहिद ने द्वितीय व आस्था ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
Comments