विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया
BOL PANIPAT : आई.बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय के गणित विभाग द्वारा बी. ए. तृतीय वर्ष के गणित के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा के सभी विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। विद्यार्थियों के कुशल प्रयासों की प्रशंसा करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियों से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास व उत्साह बढ़ता है ।
प्रतियोगिता में मिताली ने प्रथम व शिप्रांशी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। विभागाध्यक्षा डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम विद्यार्थियों का हौसला बढ़ाते हैं और उनमे शिक्षण कौशल का विकास होता है। गतिविधि का संचालन प्रो. मानसी बंसल ने किया | इस अवसर पर प्रो.भावना, प्रो. कोमल, प्रो. साक्षी, प्रो. कीर्ति मौजूद रहे |
Comments