Saturday, February 8, 2025
Newspaper and Magzine


‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 12, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT : स्थानीय आई.बी पीजी महाविद्यालय पानीपत में विवेकानंद प्रकोष्ठ के तत्वाधान में ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग जी ने अपने वक्तव्य में कहा स्वामी विवेकानंद का नाम आते ही मन में श्रद्धा और स्फूर्ति का संचार हो जाता है | स्वामी जी के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है ताकि युवा वर्ग उनसे प्रेरणा ले सकें । उन्होंने भारत के नैतिक जीवन मूल्यों को दुनिया के कोने – कोने में पहुंचाया ।

विवेकानंद प्रकोष्ठ की संयोजिका डॉ. सुनीता ढांडा  ने अपने विचारों को व्यक्त करते हुए कहा कि स्वामी जी ने अपने अनमोल विचारों और प्रेरणादायक वचनों से युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया । इस प्रतियोगिता में स्नातक के विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़कर हिस्सा लिया । विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके विचारों को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा ली।

निर्णायक मंडल  में  डॉ. शशि प्रभा मलिक, प्रो. नीलम दहिया व डॉ. पूजा मलिक ने तटस्थ एवं निष्पक्ष  भूमिका निभाई | इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर  छात्रा शिवानी , द्वितीय स्थान पर शीला एवं तृतीय स्थान छात्र मोनू राणा एवं आराधना त्यागी ने प्राप्त किया |

  इस अवसर पर डॉ. शशि प्रभा, प्रो. नीलम दहिया,  डॉ. सुनीता ढांडा , प्रो. निधि मल्होत्रा,  प्रो. अश्वनी गुप्ता, डॉ. पूजा मलिक , प्रो. रंजू , प्रो. प्रिया , प्रो. नीतू मनोचा,   प्रो. निशा आदि मौजूद रहे |

Comments