विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में बी. कॉम प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए एक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन सहायक प्रो. मुनीश गुप्ता के नेतृत्व में किया गया | इस प्रतियोगिता में 14 विद्यार्थियों ने भाग लिया | प्रतियोगिता के विषय नारी शक्ति पर प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए |
कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में उत्साह और आत्मविश्वास की वृद्धि होती है | इस अवसर पर वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. सुनित शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आज के समय में इन प्रतियोगिताओं का बहुत महत्व है |
इस कार्यक्रम में शिवानी ने प्रथम , अंजली ने द्वितीय और पूनम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | प्रो. सुखजिदर और प्रो. निशा गुप्ता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई | विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किये गए |
Comments