Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 5, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी.स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में बी .ए  द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । प्रतियोगिता का विषय ‘स्वास्थ्य ही धन है’  ‘चाइल्ड लेबर’ ‘बाल मजदूरी’ व रिस्पेक्ट कोविड-19  वेरियरस  रहे | महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि महाविद्यालय में समय-समय पर ऐसी गतिविधियों का आयोजन किया जाता है जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके।

अंग्रेजी विभागाध्यक्षा  डॉ. मधु शर्मा ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेना चाहिए । इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़ – चढ़ कर  भाग लिया | बच्चों ने अपना साहस एवं आत्मविश्वास दिखाया । इस मौके पर डॉ. वंदना और प्रो. चेष्ठा ने निर्णायक की भूमिका निभाई | प्रतियोगिता का आयोजन प्रो. पूजा  व  प्रो. मंजली  द्वारा किया गया |

इस प्रतियोगिता में अभिषेक प्रथम, साहिल  द्वितीय, रितेश, पारस व कमल तृतीय स्थान पर  रहे ।

Comments