Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 27, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : जीटी रोड स्थित स्थानीय आईबी पीजी महाविद्यालय  के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग द्वारा बी.बी.ए. प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस भाषण प्रतियोगिता का विषय वर्तमान समय की मांग को देखते हुए कैशलैस इकोनामी रखा गया जिसमें कक्षा के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने कहा इस प्रकार की  प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों  के व्यक्तित्व में विकास होता है ज्ञान को बढ़ावा मिलता है।  प्रोफ़ेसर करुणा सचदेवा व प्रोफेसर मनीष गुप्ता ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। गतिविधि का संचालन प्रोफ़ेसर सुखजिंदर सिंह ने किया।  प्रतियोगिता में प्रथम स्थान धैर्य, द्वितीय स्थान नवजोत कौर व तृतीय  स्थान सचिन कुमार ने प्राप्त किया। विजयी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए ।विभागाध्यक्ष डॉ सुमित शर्मा ने कहा इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने से  विद्यार्थियों की विषय में रुचि बढ़ती है उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने भविष्य के प्रति सचेत रहें और इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेते रहे।

Comments