Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


पीएम कुसुम स्कीम के अंतर्गत सोलर पंप देने की शुरुआत की।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at January 6, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT , 6 जनवरी। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने वीरवार को वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के किसानों को एक और सौगात देते हुए सोलर वाटर पंपिंग स्कीम के तहत सोलर पंप देने की शुरुआत की। इस योजना का क्रियान्वयन पीएम कुसुम स्कीम के अंतर्गत किया जा रहा है। इस अवसर पर उपायुक्त सुशील सारवान ने लघु सचिवालय में जिला के विभिन्न किसानों को इस योजना के तहत प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया।

डीसी सुशील सारवान ने कहा कि प्रदेश सरकार लघु सिंचाई पर सरकार विशेष ध्यान दे रही है। सरकार सौर ऊर्जा से चलने वाले पंप लगा रही है। प्रदेश सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में पहले चरण में 50 हजार पंप लगाए जाएंगे। 7 साल में 25 हजार से ज्यादा पंप लगाए गए हैं। जिला में 12 किसानों को अभी तक ये सोलर पम्प उपलब्ध करवाए गए हैं। उन्होंने कहा कि उर्जा बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा और सभी स्त्रोतों से बिजली बचानी होगी। सौर उर्जा के मामले में भारत अग्रणी स्थानों में है। लोगों को सौर उर्जा, बायो गैस और अन्य प्राकृतिक उर्जा का अधिक से अधिक उपयोग करना होगा ताकि बिजली की बचत के साथ-साथ पर्यावरण को प्रदूषित होने से भी बचाया जा सके।

एडीसी वीना हुड्डा ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या और बिजली बनाने के परम्परागत स्त्रोत घटते जा रहे हैं जोकि सभी के लिए वर्तमान युग में चुनौती पूर्ण कार्य बन गया है। सौर उर्जा वर्तमान युग की महत्वपूर्ण आवश्यकता बन रही है। प्रदेश सरकार सौर उर्जा के उपकरणों पर किसानों को पर्याप्त अनुदान भी दे रही है। नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग हरियाणा की ओर से किसानों को सोलन पम्प लगवाने पर अनुदान दिया जाता है और इसके लिए ऑनलाईन आवेदन किया जाता है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी राजेश हुड्डा और सहायक कार्यक्रम अधिकारी सुमेर राठी भी उपस्थित थे।

Comments