स्टार्टअप इंडिया योजना ने दी युवाओं के हौसले को नई उड़ान: अवनीत कौर
BOL PANIPAT , 27 दिसम्बर। मेयर अवनीत कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मन की बात कार्यक्रम सदैव युवाओं को लगातार प्रोत्साहित करते हुए प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम में हरियाणा प्रदेश अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि स्टार्टअप इंडिया योजना ने युवाओं के हौंसलों को नई उड़ान दी है जिसके तहत अनेकों युवाओं को स्वरोजगार प्राप्त हुआ है। प्रदेश सरकार युवाओं को सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध करवा रही है ताकि वह स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई है जिनका लोगों को पूरा लाभ उठाना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इसी उद्ेश्य को लेकर स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया व स्किल इंडिया जैसे कार्यक्रम आरम्भ किए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को खुले मन से अपने हौंसले में निखार लाना चाहिए जिसके लिए सरकार ने अनेकों कौशल विकास प्रशिक्षण आरम्भ किए हैं। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में आयुष्मान भारत योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हुई है। इस योजना के तहत अनेकों गरीब लोगों का असाध्य रोगों का इलाज किया गया है और उनको नया जीवन प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि व्यक्ति के जीवन में स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण है इसलिए सरकार ने इलाज ना करवा पाने गरीबों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए हैं।
Comments