इंडियन नैशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइटस प्रोटेक्शन की राज्य व जिला कार्यकारिणी की घोषणा
BOL PANIPAT : 10 DEC.2021 : आज वर्ल्ड हयूमन राइट्स डे है . विश्व मानव अधिकार दिवस पर जाटल रोड, पानीपत स्थित सुनील वर्मा, पूर्व पार्षद, वार्ड 17, पानीपत और प्रधान, जिला पानीपत, इंडियन नैशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर ह्यूमन राइटस प्रोटेक्शन, के कार्यालय में श्री सुनील वर्मा की अध्यक्षता में एक आम सभा का आयोजन किया गया .कार्यक्रम मुख्य अतिथि INOHRP के राज्य प्रमुख में मुख्य अतिथि श्री इंजि. प्रवीण कुमार गुप्ता रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत दुखद हैलिकॉप्टर दुर्घटना में शहीद हुए देश के प्रथम CDS, जनरल बिपिन रावत जी व उनकी पत्नी मधुलिका रावत जी और 12 बहादुर सैनिकों को दो मिनट मौन होकर भद्धांजलि अर्पित करने के बाद विधिवत रूप से की गई ।
मुख्य अतिथि प्रवीण गुप्ता ने अपने सम्बोधन में मानव अधिकारों के बारे में राष्ट्रीय और अर्न्तराष्ट्रीय स्तर पर कानूनों की जानकारी दी और समाज में आम व जरूरतमंद व्यक्ति के मानवीय अधिकार दिलवाने में INOHRP द्वारा निभाई जा रही भूमिका से अवगत करवाया और उपस्थित जनों को आमजन के मानव अधिकारों की दिलवाने में उनकी मदद करने के लिए आह्वान और प्रेरित किया । श्री गुप्ता जी को INOHRP की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में पद स्थापित किये जाने व उसी दायित्व व शक्ति का निर्वहन करते हुए उन्होंने सुनील वर्मा जी को INOHRP के हरियाणा राज्य के लिए प्रधान पद पर नियुक्त करते हुए उन्हें अपनी राज्य स्तर व जिला स्तर पर कार्यकारिणी नियुक्त करने के लिए अधिकृत किया | श्री सुनील वर्मा ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए मानव अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी और निम्न अनुसार अपनी नई कार्यकारिणी का गठन किया।
श्री सोमनाथ चौधरी को उप प्रधान राज्य,
श्री शिव नारायण वर्मा, एडवोकेट महासचिव, राज्य
श्री नमन सिंगला सहसचिव, राज्य
श्री जोगिन्द्र पाल गुप्ता ,कैशियर, राज्य
एडवोकेट श्री पी. आर· वैरागी व एडवोकेट श्री नवीन जैन को कानूनी सलाहकार, राज्यश्री परम जीत सिंह भल्ला, श्री सुधीर मिढ़ा , श्री संजीव भारद्वाज,श्री नरिन्द्र वर्मा, एडवोकेट को राज्य कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया.
इस अवसर पर राज्य प्रधान सुनील वर्मा ने पंकज मान को जिला पानीपत के प्रधान पद पर नियुक्त करते हुए उन्हें अपनी कार्यकारिणी मनोनीत करने के लिए अधिकृत किया वह श्रीमती लठवाल को जिला पानीपत महिला विंग की प्रधान के तौर पर मनोनीत किया गया।
पंकज मान प्रधान जिला पानीपत में पानीपत जिला कार्यकारिणी का गठन किया जगबीर खोखरा को उपप्रधान सुभाष कंधोल को महासचिव,सीसनपाल को सह सचिव, राजीव पुरी को कैशियर, रविंद्र रहेजा एडवोकेट व दीपक सचदेवा एडवोकेट को कानूनी सलाहकार पानीपत, सतपाल कर को कार्यकारिणी सदस्य सतीश पांचाल केशव चौधरी दिनेश जताना जोगिंदर सिंह व प्रवेध धीमान को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया।
Comments