Wednesday, October 9, 2024
Newspaper and Magzine


बिजली की खपत को कम करने व उर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा दो लाख रूपये के राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे।

By LALIT SHARMA , in DIPRO PANIPAT PRESS RELEASE , at December 7, 2021 Tags: , , , , , , ,

BOL PANIPAT , 7 दिसंबर। अतिरिक्त उपायुक्त एवं मुख्य परियोजना अधिकारी वीना हुड्डा ने बताया कि बिजली की खपत को कम करने व उर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा दो लाख रूपये के राज्य स्तरीय पुरस्कार दिए जाएंगे। इनमें औद्योगिक, व्यावसायिक, सरकारी व गैर सरकारी संस्थान शामिल किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि उर्जा संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए बड़े औद्योगिक व व्यवसायिक संस्थानों जिनमें एक मेगावाट से अधिक लोड के उपभोक्ता को पुरस्कार राशि के तौर पर मान्नीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार द्वारा सर्टिफिकेट एवं शील्ड देकर सम्मानित किया जाएगा। पंजीकृत एमएसएमई औद्योगिक संस्थान जिनका कनैक्टेड लोड 100 किलोवाट से 1 मेगावाट तक है, ऐसे उपभोक्ताओं को पुरस्कार राशि के रूप में दो लाख रूपये मिलेंगे। इसी तरह सरकारी भवन व कार्यालय जिनका कनेक्टिंग लोड 30 किलोवाट से 500 किलोवाट तक है उनको एक लाख रूपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी। इसके अलावा किसी व्यक्ति विशेष द्वारा उर्जा संरक्षण क्षेत्र में कोई नया अनुसंधान एवं विकास का उल्लेखनीय कार्य किया गया हो तो उसे भी दो लाख रूपये तक की पुरस्कार राशि दी जाएगी।

वीना हुड्डा ने बताया कि जो कोई भी व्यक्ति, संस्थान या औद्योगिक इकाई इस कार्यक्रम में भाग लेना चाहते हैं तो वह सभी अपने नामांकन भरकर अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय, पानीपत के कार्यालय में कमरा नम्बर 220 में दिनांक 15 दिसम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए विभाग की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटहरेड़ाडॉटजीओवीडॉटईन पर या किसी भी कार्य दिवस में अतिरिक्त उपायुक्त कार्यालय में सम्पर्क कर सकते हैं।

Comments