Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


कहानी लिखना एक कला है : डॉ. अजय कुमार गर्ग

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 4, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत में ऍम.ए इंग्लिश प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए क्लास एक्टिविटी के तौर पर कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा अंग्रेजी में भिन्न-भिन्न विषयों पर बहुत रोचक कहानियाँ  लिखी गई । प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहा कि कहानी लिखना एक कला है | हर कहानी – लेखक अपने ढंग से कहानी लिखकर उसमें विशेषता पैदा कर देता है । वह अपनी कल्पना और  वर्णन – शक्ति से कहानी के कथानक, पात्र या वातावरण को प्रभावशाली बना देता है । इसलिए बच्चों के मानसिक विकास में कहानी – लेखन प्रभावशाली भूमिका निभाता है | इस कार्यक्रम में विभागाध्यक्षा डॉ. मधु शर्मा भी उपस्थित रही |

उनके अनुसार कहानियाँ न सिर्फ विद्यार्थियों के लिए मार्गदर्शक का काम करती हैं बल्कि उन्हें आदर्श इंसान बनने में मदद करती हैं | उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों में रचनात्मकता का विकास होता है, उनके अंदर की प्रतिभा निखर कर  आती है तथा उनका हौसला भी बढ़ता है | कार्यक्रम का आयोजन तथा संचालन प्रो. शिल्पा द्वारा किया गया |

उन्होंने कहा कि कहानी – लेखन एक मनोवैज्ञानिक विधि है तथा इससे ज्ञान प्राप्ति के साथ-साथ विद्यार्थियों का मनोरंजन भी होता है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर ज्योति, द्वितीय स्थान पर अर्जुन तथा तृतीय स्थान पर विकास एवं हिमांशी रहे। सभी विजेताओं को पुरस्कार के रुप में सर्टिफिकेट तथा पुरस्कार भी प्रदान किए गए |

Comments