Thursday, January 23, 2025
Newspaper and Magzine


नलवा कॉलोनी में गली के नाले टूटे, ग्रामीणों ने प्रशासन का विरोध कर जताया रोष

By LALIT SHARMA , in Uncategorized , at December 31, 2021 Tags: , , , ,

BOL PANIPAT (प्रीती शर्मा) : बापौली नलवा कॉलोनी ऊझा गांव स्थित की गलियों के नाले टूटने से गलीयो मे भरा नालों का गंदा पानी है. जिससे कॉलोनी वासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कॉलोनी वासियों ने कहा कि नाले टूटे होने से नाले जाम हो जाते हैं जिससे नालों का पानी गलियों के अंदर भर जाता है. जिससे आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीणों ने बताया कि नाले के निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है और जिससे नाले बहुत जल्द टूट गए .

ग्रामीणों ने बताया कि सफाई कर्मचारी भी बहुत कभी कभार आते हैं जिस कारण नाले ओवर फ्लो हो जाते हैं और गंदा पानी गली मे भरा जाता है जिसको कालोनी वासियों ने खुद निकालना पड़ता है इस अवसर पर राजू प्रजापत सिकंदर ज्योति राजेश विमला रेखा अरविंद रामनिवास चंद्रा ओमवती प्रेम आदि उपस्थित रहे

Comments