गीता महोत्सव के तहत किया गया नुक्कड़ नाटकों का मंचन
BOL PANIPAT ,12 दिसंबर। आर्य कॉलेज के प्रागंण में आयोजित गीता महोत्सव कार्यक्रम में गीता शिक्षण संस्थान के छात्र व छात्राओं ने नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से आज के समय में समाज में घटित घटनाक्रमों के माध्यम से सार्थक संदेश देने के लिए विभिन्न नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किए। इन नुक्कड़ नाटकों में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत गुलामी के समय व स्वतंत्रता के बाद के समय में अन्तर दर्शाया गया।
इसी कड़ी में भ्रष्टाचार पर रोक लगाने के लिए नाटक की प्रस्तुति दी। वहीं नशे के दुष्प्रभावों के परिणामों को प्रस्तुत करते हुए आज के युवाओं को नशे से बचने का आग्रह करते हुए नाटक प्रस्तुत किया गया। इसी प्रकार विद्यार्थियों ने महिलाओं की सुरक्षा को लेकर नाटक प्रस्तुत कर महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरुक करने हेतू नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।
Comments