Wednesday, September 18, 2024
Newspaper and Magzine


छात्र कमलदीप ने ‘हरियाणा स्टेट पॉवर लिफ्टिंग क्लासिक चैंपियनशिप’2021 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया


BOL PANIPAT : आई. बी. स्नातकोतर महाविद्यालय पानीपत के छात्र कमलदीप ने ‘हरियाणा स्टेट पॉवर लिफ्टिंग क्लासिक चैंपियनशिप’ 2021 में स्वर्ण पदक प्राप्त किया है | कॉलेज पहुँचने पर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने विजेता खिलाडी को बधाई दी तथा सम्मानित किया | यह प्रतियोगिता भिवानी के भीम स्टेडियम में 11-12 दिसम्बर, 2021 तक हुई |

 शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेश कुमार ने बताया कि कमलदीप ने स्टेट पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 675 kg. वजन उठा कर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया तथा खिलाडी ने इस से पहले भी कई राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भी पदक जीत कर कॉलेज तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है |

 अब आगे यह आने वाले यूनिवर्सिटी खेलो में भी हिस्सा लेगा तथा अच्छा प्रदर्शन करेगा | इस अवसर पर कॉलेज उपप्राचार्या डॉ. मधु शर्मा, डॉ. जोगेश, प्रो. सुरेंदर देशवाल, प्रेम बजाज, ममता, नीतू तथा मदन उपस्थित रहे |

Comments