Wednesday, December 4, 2024
Newspaper and Magzine


छात्रों ने रोड़वेज महाप्रबंधक कुलदीप सिंह को ज्ञापन सौंप सभी लोकल रुटो पर बसें चलाने मांग की

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL Politics , at December 13, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : आज छात्रों ने बसों की समस्या को लेकर इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल के नेतृत्व में रोड़वेज महाप्रबंधक कुलदीप सिंह को ज्ञापन सौंप सभी लोकल रुटो पर बसें चलाने मांग की । इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया की कोरोना कॉल के बाद सभी शिक्षण संस्थान और कॉलेज पूर्ण रुप से खोल दिए गए है लेकिन बसों की समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई इनसो लगातार जोर सोर से मांग उठा रही है की सभी ग्रामीण क्षेत्रों के रूटो पर बसें चलाई जांए लेकिन रोड़वेज विभाग द्वारा इस बात पर अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है

छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया कॉलेजो के छात्रों को बसो की बहुत ज्यादा समस्या बनी हुई है कॉलेजों में हज़ारों की संख्या में विद्यार्थी पढ़ने जाते है |लेकिन बसों की संख्या इतनी कम है की लड़कियों को भी लटककर जाना पड़ता है सही समय पर कुछ ही विद्यार्थी ही पहुँच पाते है
बसों में लटककर जाना किसी न किसी बड़े हादसे को बुलावा देना हैउन्होंने कहा कि बसों की कमी के कारण अगर ऐसे हादसे होते है तो उनका जिम्मेदार आखिर होगा कौन

छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया की विद्यार्थियों से बसों के पास के लिए रुपये लिए जाते है उसके बावजूद उनके लिए बसों की कमी रहती है ग्रामीण क्षेत्र के सभी रूटो पर बसो की भारी कमी है और बसो के चलने के समय का अंतराल भी ज्यादा है|उन्होंने कहा कि सरकार ने जो गुलाबी बसों को चलाया था उनको लगातार छात्र छात्राओं के लिए रूटो पर चलवाया जाए दिन के सभी चक्कर कॉलेजों में ही लगाये जांए ।

इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने क्हां कि विद्यार्थियों के लिए सुबह , दोपहरऔर शाम के समय बसों की संख्या को बढ़ा देना चाहिए सुबह गांवो से 8 बजे से ही बच्चे आने शुरू हो जाते है लेकिन बसें नहीं मिलती इसी प्रकार दोपहर को 2 बजे छात्र छात्राएं पढाई करके गांव के लिए चलते है कुछ २याम को 5 बजे भी छात्र छात्राएं गांव के लिए जाते है लेकिन बस नहीं मिल पाती जिससे बस पास होने के बावजूद भी अतिरिक्त पैसे देकर तंग होगर गांव में जाना पड़ता हैं

इनसो छात्र नेता बलराज देशवाल ने बताया की आईटीआई पानीपत के लिए कोई बस सुविधा नहीं है छात्रों को लम्बे रुट की बसो के ऊपर छ्तो पऱ चढकर आईटीआई जाना पङता है छात्र मंडी गेट पर कई घंटे बस का इतजार करते रहते है लेकिन बसें नहीं रुकती छात्रों को बस के आगे खड़े होकर जीटी रोड़ पर बसे रोकनी पडती है जिससे कई बार छात्र चोटील हो जाते है लेकिन बसें नहीं रूकती और सुबह भी पानीपत बस स्टैण्ड से आईटीआई के लिए बसे नहीं मिलती सुबह और २याम आईटीआई के लिए बस स्टैण्ड से और २याम को भी स्पेशल बस आईटीआई से बस स्टैण्ड के लिए चलाई जाएं

छात्र नेता देशवाल ने बताया की देशबंधु गुप्ता राजकीय कॉलेज पानीपत में भी छात्र बस के बिना परेशान है छात्र टोल टैक्स तक पैदल आते है फिर वहां बसों में चढकर बस स्टैण्ड पहुंचते है जिससे भारी परेशानी होती हैं

छात्र नेता देशवाल ने बताया कोरोना कॉल के बाद गांव में जो बसे जाती थी वो लगभग अभी तक बंद पड़ी है सुबह 6 बजे गांव से बसें चलती थी कई कई चक्कर प्रत्येक गांव में बसें लगाती थी |जिससे आमजन मानस व छात्रों को परेशानी ।न्हीं होती थी पहले की तरह सभी बसें जो चक्कर गांव के लिए लगाती थी उनको दोबारा से शुरु किया जाए

रोड़वेज महाप्रवंधक कुलदीप सिंह ने छात्र नेताओं को विशवास दिलाया की किसी भी रूट पर बसों की कमी नहीं रहने दी जांएगी

इस अवसर पर निशांत सिंह, अमन सैनी, विजय शर्मा , प्रदीप गुर्जर, बलकेश खर्ब, सतीश कुमार आदि छात्र मौजूद थे

Comments