सब-इंस्पेक्टर सुभाष चंद पदोन्नति उपरांत बने इंस्पेक्टर ।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने सुभाष चंद के कंधों पर स्टार लगा पदोन्नति देते हुए दी शुभकामनाएं, भविष्य में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए किया प्रेरित।
BOL PANIPAT : 25 जनवरी 2022, सब-इंस्पेक्टर सुभाष चंद पदोन्नति उपरांत बने इंस्पेक्टर । पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने पदोन्नति पाने वाले सब-इंस्पेक्टर सुभाष चंद के कंधों पर स्टार लगा इंस्पेक्टर पदोन्नत कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभ कामनाए दी। पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा कि एक पुलिस अधिकारी का ईमानदार व कर्मठ होना बहुत जरूरी है, और नव पदोन्नत इंस्पेक्टर सुभाष चंद ने हमेशा ही अपनी ड्यूटी को पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वाहन किया है।
उन्होने नव पदोन्नत इंस्पेक्टर सुभाष चंद का हौसला बढाते हुए कहा कि अब विभाग के प्रति उनकी जिम्मेवारियां और अधिक बढ़ गई हैं और उन्हे पूरा भरोसा है की वे अपनी जिम्मेवारियों को उचित प्रकार से निभाएंगे और हर कसौटी पर खरा उतरेगें। नव पदोन्नत इंस्पेक्टर सुभाष चंद वर्तमान में जिला पुलिस की स्पेशल डिटेक्टिव विंग में तैनात है।
Comments