Thursday, October 10, 2024
Newspaper and Magzine


100 वर्ग गज के रिहायशी प्लाटों पर सुविधाएं दिलाए जाने को लेकर अंतोदय मेले में पहुंची एडीसी को ज्ञापन सौंपा।

By LALIT SHARMA , in SOCIAL , at December 20, 2021 Tags: , , ,

BOL PANIPAT : बापौली (प्रीति शर्मा) । गांव झांबा के 90 लाभार्थियों ने महात्मा गांधी ग्रामीण बस्ती योजना के तहत 100 वर्ग गज के रिहायशी प्लाटों पर सुविधाएं दिलाए जाने को लेकर सोमवार को अंतोदय मेले में पहुंची एडीसी वीना हुड्डा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में झांबा के प्लाट लाभार्थियों ने बस्ती के बीच में गैरकानूनी रूप से रखे गए शराब के ठेके हटवाने, गांव से बस्ती में जाने वाली मुख्य रास्ते की निशानदेही करवाकर अवैध कब्जे हटवाने, बस्ती में पेयजल के लिए हैंडपंप या समर्सिबल लगवाने, बस्ती में उत्तर एवं पूर्व दिशा के रास्ते पर वीरान पड़े जर्जर हालत में पुराने ट्यूबेल कमरों को हटवा कर बस्ती की गली को खाली कराने, बस्ती में पूर्व दिशा की गली में खतरनाक हादसे को न्यौता दे रही है

विरान हालत में पड़ी 300 फुट गहरे होते रास्ते को मिट्टी डलवा कर बंद कराने , बस्ती में बिजली सप्लाई देने , बस्ती में मुख्य गली के साथ लगते प्लाटों के ऊपर से जाने वाले बिजली की 11000 लाइन हटाने की मांग की गई है। वहीं एडीसी वीना हुड्डा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया की शीघ्र ही समस्याओं को समाधान करा दिया जाएगा। इस अवसर पर नसीबो, रामकली, पिंकी, वसीला, जगदीश, कृष्ण व सतपाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Comments