Tuesday, September 10, 2024
Newspaper and Magzine


30 घंटे के कैरियर बूट कैंप के पहले बैच का सफल समापन हुआ।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at December 19, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :जी.टी रोड स्थित आई.बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कैरियर एवं प्लेसमेंट सेल एवं मेधा संस्था के संयुक्त तत्वाधान में 30 घंटे के कैरियर बूट कैंप के पहले बैच का सफल समापन हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अजय कुमार जी ने कहा कि हमारे विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगार के लिए तैयार करने के लिए समय-समय पर सर्टिफाइड कोर्स एवं कैरियर बूट कैंप करवाते रहते  हैं । उन्होंने यह भी कहा कि हमारे लिए यह हर्ष का विषय है कि हमारे महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के विद्यार्थी खुद को रोजगार के अवसरों हेतु तैयार करने के लिए प्रयासरत हैं ।

इस प्रयास में प्लेसमेंट सेल एवं मेधा संस्था की अहम भूमिका है । इस अवसर पर प्लेसमेंट एवं कैरियर सेल की ऑफिसर डॉ. अर्पणा गर्ग ने कहा कि मेधा द्वारा इस बूटकैंप के अंतर्गत प्रतिभागियों को 21वीं सदी के रोजगारपरक कौशल की ट्रेनिंग दी गई जिसमें विद्यार्थियों को कम्युनिकेशन,कोलैबोरेशन ,क्रिएटिविटी और क्रिटिकल थिंकिंग सिखाने के साथ-साथ इंटरव्यू और इंडस्ट्री का एक्स्पोज़र दिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि अगले चरण में सभी मेधावियों को इंटर्नशिप के अफसरों से जोड़ा जाएगा । इस बूट कैंप का संचालन मेधा संस्था से मैडम शिवानी चहल ने किया । इस मौके पर डॉ. निधान सिंहडॉ.शर्मिला यादवडॉ. सीमाप्रो.निशा एवं मेधा की तरफ से क्षेत्रीय प्रबंधक पियूष गुप्ता ने सभी मेधावियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

Comments