Saturday, January 25, 2025
Newspaper and Magzine


पानीपत नेफ्था क्रैकर में विषैली गैस व आग के खतरे से निपटने का सफलतापूर्वक अभ्यास सम्पन्न

By LALIT SHARMA , in Business , at December 28, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :- 28 दिसम्बर 2021, पानीपत रिफाइनरी एवं पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स (पीआरपीसी)  ने  विभिन्न विभागों की तैयारियों,  प्रभावशीलता और दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार आपातकालीन समन्वयकों द्वारा कार्य प्रणाली के सही आकलन करने हेतु एक ऑनसाइट आपदा ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

इस ड्रिल का परिदृश्य पानीपत नेफ्था क्रैकर में एम ई जी क्षेत्र में गैसकेट विफलता तथा अपस्ट्रीम साइड से फ्लेंज लीक के कारण बैटरी लिमिट आईसोलेशन वाल्व से एथिलीन गैस का रिसाव होना था। प्रातः 10.30  बजे  ड्रिल शुरू हुआ और  10.41 बजे स्थिति की गंभीरता  को देखते हुए आपदा घोषित की गई तथा उसके बाद उससे  होने  वाले खतरे से बचने का अभ्यास किया गया।

आपातकालीन सायरन बजते ही तुरंत मेन फायर स्टेशन एवं सेटेलाइट फायर स्टेशन से दमकल गाड़ियाँ साइट पर पहुँची और विषैली गैस लीकेज एवं आग पर काबू करने के लिए आपातकाल नियंत्रण कार्य प्रारंभ किया। आपसी सहायता साझेदार आईएसआरपीएल की टीम भी तुरंत मौके पर पहुंच गई । इसके अलावा थर्मल पावर स्टेशन, एनएफएल को भी स्थिति पर नियंत्रण रखने हेतु अलर्ट पर रखा गया। 

इसके पश्चात श्री गोपाल चन्द्र सिकदर, कार्यकारी निदेशक  व रिफाइनरी प्रमुख (पीआरपीसी) को इस बारे सूचना दी गई, जो तुरंत घटना स्थल पर पहुंचे। वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति का आकलन करके लगभग एक घंटे के सफल प्रयास  के बाद स्थिति पर पूरी तरह नियंत्रण होने पर , स्थिति सामान्य होने की घोषणा की गई। 
 ड्रिल के बाद एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी जहां आपातकालीन तैयारी योजना में और सुधार के लिए आपातकालीन समन्वयकों की दी गई रिपोर्ट की समीक्षा की गई । यह बैठक श्री सिकदर, कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख (पीआरपीसी) की अध्यक्षता में संबन्धित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में की गई।

Comments