सुधीर सहरावत हुए भाजपा में शामिल
-पार्टी में मिलेगा सुधीर सहरावत को पूरा मान सम्मान -:अर्चना
BOL PANIPAT ,3 जनवरी : समालखा के जाने माने व्यक्ति सुधीर सहरावत ने आज हुड्डा स्तिथि ज़िला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता के कार्यालय पर कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की. जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने पार्टी का पटका पहनाकर सुधीर सहरावत को विधिवत रूप से पार्टी में शामिल किया ।ज्ञात हो सुधीर सहरावत राजीव गांधी बिर्गेड के जिला अध्यक्ष रहे हैं. एन्टी करप्शन के जिला अध्यक्ष है। लम्बे समय तक कांग्रेस पार्टी में रहे ।क्षेत्र में उनका काफी बड़ा प्रभाव है। विदित रहे सुधीर सहरावत समालखा के वार्ड पांच से चुनाव लड़ चुके है।
सुधीर ने भाजपा में शामिल होने पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की राष्ट्रवादी नीतियों से प्रभावित होकर व मुख्यमंत्री की ईमानदार नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुआ हूँ।उन्होंने मण्डल अध्यक्ष सुशील जिंदल का प्रेरणा के लिए आभार व्यक्त किया । ज़िला भाजपा अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता ने कहा कि सुधीर को पार्टी में पूरा मान सम्मान मिलेगा । इस अवसर पर सुभाष कुहाड़, पार्षद श्याम बरेजा, पार्षद बॉबी जांगड़ा ,अनिल आर्य व रवि कान्त शर्मा आदि मौजूद थे।
Comments