Saturday, October 12, 2024
Newspaper and Magzine


सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी के परिवार को पुलिस अधीक्षक पानीपत ने सौंपा 30 लाख रूपये सहायता राशि का चैक।

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 15, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 15 दिसम्बर 2021, सड़क दुर्घटना में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मी के परिवार को पुलिस अधीक्षक पानीपत ने सौंपा 30लाख रूपये सहायता राशि का चैक। ड्यूटी के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण सड़क हादसे का शिकार हुए जिला पुलिस के कर्मचारी मृतक ईएसआई दिनेश के परिवार को राज्य पुलिस व एच.डी.एफ.सी. बैंक के सहयोग से 30लाख रुपये की बीमा राशि प्रदान की गई है। पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन द्वारा यह 30लाख रुपये राशि का बैंक चैक मृतक पुलिस कर्मचारी ईएसआई दिनेश की पत्नी शशि बाला को सौंपा गया। मृतक पुलिस कर्मचारी पानीपत में तैनात था जिनकी 11 जूलाई 2021 को रामपुर बरैली यूपी में दुभाग्यपूर्ण सड़क हादसे में मृत्यू हो गई थी। पुलिस विभाग द्वारा उक्त कर्मचारी के परिवार को बीमा की रकम दी गई है। यह दुर्घटना बीमा राशि एचडीएफसी बैंक द्वारा प्रत्येक पुलिस कर्मचारी को जो दुर्घटना में अपनी जान गवा देते हैं उनको दी जाती है।

पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन ने कहा कि पुलिस के कर्मचारी कानून व्यवस्था को बनाने में अहम योगदान देते हैं और जनता की सेवा करने में 24 घंटे तत्पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के वेल्फेयर से संबंधित कई स्कीम चला रहा है जिनका लाभ तय समय पर पुलिस कर्मचारियों दिया जाता है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि प्रत्येक पुलिस कर्मचारी का दुर्घटना बीमा एचडीएफसी बैंक द्वारा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग अपने कर्मचारियों के वेल्फेयर के लिए अनेक कदम उठा रहा है। इस दौरान एचडीएफसी बैंक के प्रिंसिपल नोडल अधिकारी श्री विपिन गुप्ता, नोडल अधिकारी रोहित महाजन, कलस्टर हेड कपिल बंसल व भलाई निरिक्षक बलबीर सिंह व उनका स्टाफ मौजूद रहा।

Comments