पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने भगोड़े अपराधियों की धरपकड़ के लिए पीओ स्टाफ को दिए विशेष निर्देश।
BOL PANIPAT : 28 जनवरी 2022, पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने अपराधों पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के उद्देश्य से शुक्रवार को अपने कार्यालय में पी.ओ स्टाफ में तैनात पुलिस कर्मियों की बैठक लेकर पी.ओ बेल जम्पर अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम द्वारा जो प्रयास किय गए उनकी समीक्षा कर टीम को ज्यादा से ज्यादा पी.ओ व बेल जम्पर अपराधियों को पकड़ने के लिए निर्देश दिए। उन्होने कहा की कुछ अपराधी अपराध को अंजाम देकर एक राज्य से दूसरे राज्य में छुपकर पनाह ले लेते है। लेकिन अब किसी भी सूरत में भगोड़े अपराधियों को बख्शा नही जाएगा। इस प्रकार के अपराधियों की ज्यादा से ज्यादा जानकारी जुटाने के साथ ही उनकी सम्पत्ति का ब्योरा लेकर सम्पत्ति को कुर्क करवाने की प्रक्रिया शुरू करवाए। अपने खुफियां तंत्र को और ज्यादा मजबूत कर लंबे समय से भगोड़े चल रहे आरोपियों को काबू कर जेल की सलाखो के पीछे पहुँचाए।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा की वर्ष 2021 में जिला पुलिस ने 20 मोस्ट वांटेड ईनामी अपराधी, 144 पीओ व 193 बेल जम्पर अपराधियों को काबू किया है। इस वर्ष इससे ज्यादा भगोड़े अपराधियो को काबू करने का लक्ष्य रखा गया है। भगोड़े अपराधियों की अपडेट सूची अपने पास रखे।
इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ट भी मौजूद रही।
Comments