Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 12, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT :स्थानीय आई.बी महाविद्यालय पानीपत में स्नातक/स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए डॉ. शर्मिला यादव के मार्गदर्शन में गतिविधि में स्वरचित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन किया गया । विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन हेतु कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने कहां की भाषा एक भाषिक ‘शब्द’ नहीं अपितु संपूर्ण संस्कृति की द्योतक  है अर्थात भारतीय संस्कृति विश्व पटल पर अपनी पहचान बना रही है,  मानवीय मूल्यों का पोषण करके समस्त संसार में मानवतावाद का संदेश संवाहित  कर रही है।

इस प्रतियोगिता में प्रथम – रितु देवी एम.ए द्वितीय वर्ष जिसकी ‘कविता’ “अंग्रेजी का हम पर असर हो गया है, हिंदी का मुश्किल सफर हो गया” रही | द्वितीय स्थान नीलम एम.ए द्वितीय वर्ष का रहा  एवं तृतीय स्थान साहिल बी.ए. द्वितीय वर्ष का रहा | 

इस कार्यक्रम की संयोजिका डॉ. शर्मिला यादव ने सभी प्रतिभागियों को बधाई देते हुए  कहा की वर्तमान जीवन का समायोजन ही साहित्य का उद्देश्य है और हिंदी भाषा के माध्यम से ही समाज में मूल्यों का  संरक्षण संभव है क्योंकि हिंदी भाषा संस्कृति की परिचायक है |

Comments