39 वीं हरियाणा योगासन खेल चैंपियनशिप में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की अनन्या ने छठा स्थान प्राप्त किया
BOL PANIPAT : 39 वीं हरियाणा योगासन खेल चैंपियनशिप जो मतलौडा पानीपत में एक और दो अक्टूबर को आयोजित हुई। इस योगासन प्रतियोगिता में लगभग ढाई सौ योग खिलाड़ियों ने अपनी योग प्रतिभा का प्रदर्शन किया।पारंपरिक योगासन प्रतिस्पर्धा में 14 से 16 आयु वर्ग के समूह में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल की अनन्या ने श्रेष्ठ प्रदर्शन करके छठा स्थान प्राप्त किया और विद्यालय को गौरवान्वित किया । अनन्या की सुन्दर और सटीक और आत्मविश्वास से परिपूर्ण योग मुद्राओं ने सभी को आश्चर्य चकित कर दिया।विद्यालय को अपनी इस योग साधिका पर गर्व है। प्रबंधन समिति से चेयरमैन सुरेंद्र सिंगला , प्रबंधक सी ए कमल किशोर , प्रधानाचार्या मीनाक्षी अरोड़ा ,उप प्रधानाचार्या अनुभा गुप्ता ने अनन्या के इस श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए बधाई दी तथा भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।योग अध्यापिका सुदेश का बच्चों के मार्गदर्शन में विशेष सहयोग रहा। Share this… Whatsapp Facebook Twitter