BOL PANIPAT : डी.ए.वी.पुलिस पब्लिक स्कूल में 14 सितंबर 2023 वीरवार को हिंदी दिवस पखवाड़े का समापन समारोह आयोजित किया गया हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में 1 सितंबर से 14सितंबर2023 तक स्कूल में प्रतिदिन भिन्न-भिन्न गतिविधियां आयोजित की गई। हिंदी पखवाड़े के दौरान छात्रों ने नारा लेखन, कहानी सुनाओ प्रतियोगिता, वाद- विवाद प्रतियोगिता, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता, सुंदर लिपि, दोहा वचन आदि प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लिया। समापन समारोह के अंतर्गत भावाभिव्यक्ति एवं मुहावरों से संबंधित गतिविधि प्रस्तुत करके सभी का मनमोह लिया। प्रधानाचार्य अनुपमा सिन्हा ने सभी को हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने सभी प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की और कहा कि एक भाषा के रूप में हिंदी न सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्य, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक और परिचायक भी है। बहुत सरल, सहज और सुगम भाषा होने के साथ-साथ हिंदी विश्व की सबसे वैज्ञानिक भाषा है. हमें समर्पण और प्रेरणा की भावना से देश हित के लिए कार्य करना चाहिए जिससे एक नए आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की नींव रखी जा सके। हिंदी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाण-पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सभी सुपरवाइजर हेड अध्यापक गण एवं बच्चे मौजूद रहें। Share this… Whatsapp Facebook Twitter