BOL PANIPAT , 18 फरवरी 2025: स्थानीय आई.बी. (पी.जी.) कॉलेज, पानीपत के एन.डी.एल.आई. क्लब और नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में “नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया और एन.डी.एल.आई. क्लब” विषय पर एक यूज़र अवेयरनेस प्रोग्राम का आयोजन ब्लेंडेड मोड में किया गया जिसमें लगभग 150 विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शशि प्रभा मलिक ने इस अवसर पर डिजिटल युग में पुस्तकालयों के बदलते स्वरूप और एन.डी.एल.आई. की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एन.डी.एल.आई. शिक्षा के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी पहल है, जो विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण डिजिटल संसाधनों तक सरलता से पहुंच प्रदान करती है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सुमन पांजा (क्लब आउटरीच, एन.डी.एल.आई., आई.आई.टी. खड़गपुर) रहे । उन्होंने एन.डी.एल.आई. और इसके क्लब की उपयोगिता, डिजिटल संसाधनों के लाभ और इनके शिक्षा क्षेत्र में योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार विद्यार्थी, शोधार्थी और …