Friday, January 17, 2025
Newspaper and Magzine


टैगलाईन लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 2, 2022 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : आई बी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मार्केटिंग विभाग के तत्वावधान में एक राष्ट्रीय स्तरीय टैगलाईन लेखन  प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । वर्तमान स्थिति को मद्देनजर रखते हुए यह आयोजन ऑनलाइन माध्यम से किया गया ।प्रतियोगिता में हरियाणा,  पंजाब, दिल्ली, गुजरात ,महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश आदि विभिन्न क्षेत्रों से 106 प्रविष्टियां प्राप्त हुई । प्राचार्य डॉ अजय कुमार गर्ग ने सफल आयोजन के लिए बधाई दी और  विद्यार्थियों  के उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा  कि ऐसी प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है तथा समय-समय पर महाविद्यालय में ऐसी प्रतियोगिताएं होती रहनी चाहिए ।प्रतियोगिता की संयोजिका  डॉक्टर पूनम मदान और सह-संयोजिका प्रो माधवी ने विजेताओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं में भाग लेने से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ किरण मदान,प्रो कनक ,डा निधि मल्होत्रा ,प्रो विनीता और प्रो रुचिका ने निभाई। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में प्रोo अश्वनी गुप्ता ,प्रो विनय  भारती और प्रो दीप्ति जुनेजा का विशेष योगदान रहा।प्रतियोगिता के परिणाम इस प्रकार रहे

प्रथम    – राखी (एम.कॉम, द्वितीय वर्ष) आई. जी. गवर्नमेंट कॉलेज, टोहाना

द्वितीय  –  परी( बी.कॉम, प्रथम वर्ष )  आई.आई.एस.यूनिवर्सिटी, जयपुर

तृतीय    – कोमल( बी.कॉम, द्वितीय वर्ष) गुरु ब्रह्मानंद कन्या महाविद्यालय, अंजनाथली (करनाल)विजेताओं को नकद पुरस्कार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Comments