Saturday, March 22, 2025
Newspaper and Magzine


धुंध के दौरान वाहन चलाते समय बरते विशेष सावधानी

By LALIT SHARMA , in Crime in Panipat , at December 24, 2021 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 24 दिसम्बर 2021,धुंध के दौरान वाहन चलाते समय बरते विशेष सावधानी, यातायात पुलिस ने धुन्ध में होने वाली सड़क दुर्घटनों पर अंकुश लगाने के लिए शुक्रवार को जीटी रोड़ पर 100 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया है।

बाबरपुर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुरेंद्र ने जानकारी देते हुए बताया की पुलिस अधीक्षक श्री शशांक कुमार सावन जी के कुशल मार्ग दर्शन में जिले की यातायात पुलिस धुन्ध में होने वाली सड़क दुर्घटनाओ पर अंकुश लगाने के लिए पर्यासरत है।

यातायात पुलिस ने शुक्रवार को जीटी रोड़ पर 100 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर वाहन चालकों को जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर दृश्यता कम रहेगी। ऐसे में सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी। वाहन मालिक एवं चालक अपने-अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। धुंध के मौसम में रिफ्लेक्टिव टेप बहुत ही कारगर साबित होती है।

उन्होंने इस दौरान वाहन चालको से धीमी गति से वाहन चलाने का आग्रह करते हुए कहा कि धुंध के दौरान सड़क पर वाहन चलाते समय वाहनों के बीच उचित दूरी बना कर रखे व दृश्यता बेहद खराब होने की स्थिति में वाहन चालक सड़क पर पेंट की गई लाइन को गाइड के रूप में उपयोग करते हुए वाहन चलाएं। ड्राइव करते समय जरूरी है कि आपका पूरा ध्यान सड़क पर हो।

धुंध के दौरान गाड़ियों की गति सीमा नियंत्रित रखने व मोबाइल फोन तथा म्यूजिक सिस्टम का उपयोग करने से बचे। इसके अतिरिक्त, बाहर की आवाज का ध्यान रखने के लिए वाहनों के शीशे थोड़ा नीचे रखें ताकि जो दिखाइे न दे सके उसे सुनकर यात्रा को पूर्ण रूप से सुरक्षित बनाया जा सके।

इमरजेंसी स्टॉप होने पर, जहां तक संभव हो सड़क से नीचे वाहन को उतारने की सलाह दी गई है। ओवरटेकिंग नही करने के अतिरिक्त, लेन बदलने, फ्री-वे और व्यस्त सड़कों पर वाहन रोकने से बचने के लिए भी कहा गया है। यातयात नियमों का पालन करना ना केवल अपने लिए व दूसरों के लिए भी बुहत जरुरी है। सड़क पर जब हम यातायात नियमों का पालन करेंगे तभी हम सड़क पर सुरक्षित रह सकते है, सुरक्षित व सतर्क होकर वाहन चलाए।

Comments