Sunday, December 7, 2025
Newspaper and Magzine


सरकारी अस्पताल में टीबी के मरीजों को अब अपनी रिपोर्ट के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार

By LALIT SHARMA , in Uncategorized , at February 4, 2023 Tags: , , , , ,

BOL PANIPAT : 4 फरवरी। पानीपत व समालखा के सरकारी अस्पताल में टीबी के मरीजों को अब अपनी रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा इसके लिए रिफाइनरी की ओर से करीब 46 लाख रुपए की दो मशीन उपलब्ध करवाई गई हैं। जिसका विधिवत रूप से शनिवार को करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने उद्घाटन कर आमजन को समर्पित किया।
      करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया ने इसके लिए रिफाइनरी संस्थान का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त अभियान को आगे बढ़ाने के लिए यह मशीन आमजन के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी।
        सिविल सर्जन डॉक्टर जयंत आहूजा ने इस मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि टीबी के मरीजों की टेस्टिंग के लिए यह मशीन बहुत ही लाभदायक रहेगी जिला में सरकारी अस्पताल के अलावा समालखा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी यह मशीन उपलब्ध कराई गई है,जहां पर टीबी के मरीज अपना टेस्ट करवा कर उसकी रिपोर्ट डेढ़ घंटे बाद प्राप्त कर सकेंगे। यही नहीं इस मशीन की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मशीन इस बात की भी जानकारी देगी की जिस रोगी का टेस्ट किया गया है उसे कौन सी दवाई सटीक तौर पर काम करेगी।
        पीएमओ डॉ संजीव ग्रोवर ने बताया कि पहली मशीन 8 घंटे में टीबी के मरीज की रिपोर्ट देती थी। उस मशीन में ज्यादा कीटाणु होने पर ही टीबी की रिपोर्ट आती थी जबकि इस मशीन के माध्यम से कम कीटाणुओं में भी यह मशीन डेढ़ घंटे में अपनी रिपोर्ट देगी। इसके आने से रोगियों के समय की बचत होगी और वह समय पर अपने इलाज करा सकेंगे।  उन्होंने बताया कि जिला की किसी भी अस्पताल में इस तरह की सुविधा नहीं है। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर अर्चना गुप्ता,उपायुक्त सुशील सारवान, एडीसी वीना हुड्डा, रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक एम एल धारिया, रिफाइनरी की मुख्य महाप्रबंधक रश्मि तिरु, उप महाप्रबंधक वीएस रावत,प्रबंधक विवेक शर्मा, राधाकांत शर्मा प्रबंधक सीसी,टीबी के नोडल अधिकारी डॉक्टर ललित वर्मा इत्यादि भी उपस्थित थे।

Comments