Friday, March 21, 2025
Newspaper and Magzine


एक सप्ताह से मनाए जा रहे 32 वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन

By LALIT SHARMA , in EDUCATIONAL , at January 18, 2022 Tags: , , , , , ,

BOL PANIPAT :स्थानीय आई.बी कॉलेज की एन.एस.एस.,एन.सी.सी , रोड सेफ्टी और संस्कारशाला ने  33वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह का आयोजन किया | इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. अजय गर्ग ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा हर एक की जिम्मेवारी है, हमारी थोड़ी सी जानकारी से अगर किसी की जान बच सकती है तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं है I 

हमे सभी को यह संदेश देना है कि यह जीवन इतना सस्ता नहीं है कि इस को सड़कों पर बेवजह ही गंवा दिया जाए। प्राचार्य डॉ गर्ग ने सड़क सुरक्षा सप्ताह को मनाने में जिन अध्यापकों एवं विद्यार्थियों ने योगदान दिया उन सब को  प्रोत्साहित किया  और उनको आगे भी ऐसे ही कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया एवं अपनी शुभकामनाएं दी I इसके उपरांत कॉलेज प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग ने एन.एस.एस.,एन.सी.सी , रोड सेफ्टी और संस्कारशाला के प्रभारियों को स्मृति चिन्ह देकर और साथ ही सड़क सुरक्षा सप्ताह के सफल आयोजन की बधाई दी | 

इस अवसर पर प्रो. रितु भारद्वाज ने विद्यार्थियों को फर्स्ट एड की ट्रेनिंग के बारे में जानकारी दी |  इस अवसर पर एन.एस.एस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जोगेश ने सड़क सुरक्षा के चिन्ह से अवगत कराया | इस अवसर पर एन.सी.सी  प्रभारी लेफ्टिनेंट राजेश कुमार ने बताया कि लगातार दो वर्षो की तरह इस वर्ष भी हमने 33वाँ सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया है |

 संस्कार शाला प्रभारी प्रो. अश्विनी गुप्ता ने 11 से 18 जनवरी तक सभी जो कार्यक्रम सड़क सुरक्षा पर आधारित करवाए गए उनकी जानकारी प्रदान की | इस मौके पर डॉ. निधान सिंह, प्रो. विनय भारती, प्रो. सुमन मलिक और NSS  स्वयंसेवक, NCC  कैडेट्स मौजूद रहे |

Comments